जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

धीना पुलिस ने श्याम सुंदर को किया गिरफ्तार, जमीन विवाद में मारपीट का है मामला......

धीना पुलिस टीम द्वारा जमीन विवाद में मारपीट करने के संबंध में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है जिसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

 
जमीन विवाद में मारपीट करने के संबंध में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

चंदौली जिले के धीना पुलिस टीम द्वारा जमीन विवाद में मारपीट करने के संबंध में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है जिसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। 


बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में धीना में पुलिस टीम द्वारा जमीन विवाद पुरानी रंजिश को लेकर ग्राम पसाई में मारपीट की घटना घटित हुई थी तथा एक युवक बेहोश हो गया था जिसका इलाज चंदौली अस्पताल में हो रहा है। जिस के संबंध में धीना थाना पर 3 लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है। जिसमें से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है  तथा आगे की कार्यवाही की जा रही है  । 


इस संबंध में धीना थाना अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि धीना थाने पर जमीन विवाद में मारपीट करने के मामले में गगन उर्फ मदन, श्याम सुंदर तथा सोनू  के विरुद्ध दर्ज कराया गया था । जिसमें से श्याम सुंदर पुत्र स्वर्गीय बिकानु निवासी ग्राम पसाई थाना धीना जनपद चंदौली को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है। 


 इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में धीना थाना अध्यक्ष सहित उप निरीक्षक सुग्रीव प्रसाद गुप्ता, आलोक सरोज सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*