दो दिन की मशक्कत के बाद भी पुलिस को नहीं मिली दिव्या पंडित की रिमांड, खाली हाथ लौटी गुजरात पुलिस
चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रविनगर निवासनी एक महिला पर शादी का झांसा देकर 27 लाख रुपये ऐंठने के आरोप में दबिश देने गुरुवार को गुजरात प्रांत की सूरत पुलिस मुगलसराय पहुंची थी। महिला पर आरोप है कि उसने सूरत निवासी एक व्यक्ति से शादी का झांसा देकर रुपये ऐंठ लिए थे। पीड़ित की तहरीर पर सूरत पुलिस ने शिकायत दर्जकर कोतवाली पुलिस के साथ गुरुवार को दबिश देकर महिला आरोपित को हिरासत में ले लिया था। गुजरात पुलिस दो दिनों से रिमांड के लिए परेशान है लेकिन उसे रिमांड नहीं मिल पायी।
कहा जा रहा है कि मामले में पहले दिन ट्रांजिंट रिमांड की अर्जी दी गई, लेकिन रिमांड नहीं मिल पायी। इसके बाद दूसरे दिन दिन भी काफी प्रयास के बाद सूरत पुलिस को कोर्ट से रिमांड नहीं मिल पाई। इसके बाद मुगलसराय कोतवाली में जरूरी कागजी कार्रवाई के बाद सूरत पुलिस शुक्रवार की देर शाम खाली हाथ वापस लौट गई।
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के सतना की रहने वाली दिव्या पंडित नाम की एक महिला शहर के रविनगर मोहल्ले में किराये के मकान में रहती है। वह मेट्रोमोनियल साइट के माध्यम से सूरत के एक व्यक्ति को शादी का झांसा देती रही। आरोप है कि महिला ने शादी का झांसा देकर सूरत के रहने वाले व्यक्ति से 27 लाख ऐंठ लिए थे। इसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस में की थी। शिकायत मिलने पर सूरत पुलिस ने गुरुवार को दबिश देकर महिला को हिरासत में ले लिया, लेकिन शुक्रवार को रिमांड नहीं मिलने पर सूरत पुलिस वापस लौट गई। महिला फिलहाल मुगलसराय पुलिस की हिरासत में है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*