दिव्यांग शिक्षामित्र कृष्ण मुरारी पांडेय की सड़क दुर्घटना में मौत, शिक्षामित्र संगठन ने जताया गहरा दुख
दिव्यांग शिक्षामित्र कृष्ण मुरारी पांडेय की सड़क दुर्घटना में मौत
शिक्षामित्र संगठन ने जताया गहरा दुख
चंदौली जिले के चकिया कोतवाली अंतर्गत चकिया अहरौरा मार्ग पर मुडहुआ दक्षिणी गांव के समीप शनिवार की शाम अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से शिक्षामित्र कृष्ण मुरारी पांडेय 32 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये। इलाज के लिए चकिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य लाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आपको बता दें कि कृष्ण मुरारी पांडेय दोपहर में सपा प्रत्याशी जितेंद्र कुमार की रोड शो में शामिल होने के लिए मोटरसाइकिल से घर से निकले थे। जुलूस समाप्त होने के बाद वह किसी कार्यवश शिकारगंज की तरफ गए थे, वापस लौटते वक्त ट्रैक्टर से धक्का लग जाने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौत की सूचना मिलते ही अस्पताल में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी।
इलिया थाना क्षेत्र के निचोटकलां गांव निवासी स्वर्गीय रविंद्र नाथ पांडेय का पुत्र दिव्यांग कृष्ण मुरारी पांडेय गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र के पद पर तैनात थे तथा विधानसभा चुनाव के दौरान बूथ संख्या 162 पर बीएलओ के कार्य के लिए नियुक्त थे।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। दिव्यांग शिक्षामित्र कृष्ण मुरारी पांडेय को एक पुत्र तथा एक बेटी है। पति की मौत की खबर मिलते ही पत्नी सुप्रिया पांडेय का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। वहीं दोनों आंख से अंधीं मां मिनता देवी भी बेसुध हो गई है।
कृष्ण मुरारी पांडेय की मौत की खबर मिलते ही प्राथमिक शिक्षा मित्र संगठन के लोग अस्पताल में पहुंच गए, संगठन के मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र यादव ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए परिवार के लोगों को ढाढस बधांते हुए दुख की घड़ी में परिवार जनों का साथ निभाने की बात कही है।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि शव को जिला संयुक्त चिकित्सालय की मर्चरी में रखवा कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*