जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अनियंत्रित एम्बुलेंस गड्ढे में पलटी, चालक आंशिक रूप से घायल

सैयदराजा जमानिया मार्ग पर सोमवार की दोपहर अनियंत्रित एम्बुलेंस सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। घटना की आवाज सुनकर पहुँचे ग्रामीणों ने एम्बुलेंस का शीशा तोड़कर चालक राकेश कुमार को बाहर निकाला
 
अनियंत्रित एम्बुलेंस सड़क किनारे गड्ढे में पलटी 
ग्रामीणों ने एम्बुलेंस का शीशा तोड़कर चालक को निकाला

चंदौली जिले के सैयदराजा जमानिया मार्ग पर सोमवार की दोपहर अनियंत्रित एम्बुलेंस सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। घटना की आवाज सुनकर पहुँचे ग्रामीणों ने एम्बुलेंस का शीशा तोड़कर चालक राकेश कुमार को बाहर निकाला। ग्रामीणों ने घायल चालक को प्राथमिक इलाज के लिए जमानिया निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

बताते चलें कि एम्बुलेंस चालक 32 वर्षीय राकेश  कुमार सोमवार की सुबह गाजीपुर से मरीज को वाराणसी छोड़ने गया था। दोपहर में मरीज को छोड़कर वापस चालक एम्बुलेंस लेकर सैयदराजा जमानिया मार्ग से होते हुए गाजीपुर जा रहा था। कोदई गांव में समीप वाहन अनियंत्रित एम्बुलेंस सड़क किनारे गड्ढे में तेज आवाज के साथ पलट गई।

आवाज सुनकर ग्रामीणों ने चालक को एम्बुलेंस का शीशा तोड़कर बाहर निकाला। वही घायल चालक को ग्रामीणों ने इलाज के लिए जमानिया निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*