टाटा सफारी तथा ऑटो की आमने-सामने टक्कर में ईबरार की गई जान
टाटा सफारी तथा ऑटो हादसा
हादसे में ईबरार की हुई मौत
चंदौली जिले के चकिया कोतवाली अंतर्गत चकिया अहरौरा मार्ग पर अभी-अभी प्रेमापुर गांव के समीप ऑटो और टाटा सफारी वाहन की आमने सामने टक्कर में ऑटो पर सवार इबरार 55 वर्ष की घटनास्थल पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सफारी वाहन को भी बरामद कर कोतवाली लाई है।
बताते चलें कि चकिया कोतवाली क्षेत्र के बेलावर गांव निवासी ईबरार अपनी पुत्री मकसदी को उसके ससुराल सोनभद्र जिला से विदाई कराकर ऑटो द्वारा घर वापस लौट रहे थे, इसी बीच जैसे ही वह प्रेमापुर गांव के समीप पहुंचे कि चकिया की ओर से जा रही सफारी वाहन ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ऑटो रिक्शा के परखच्चे उड़ गए ।
वहीं ऑटो में बैठे ईबरार की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं साथ में रहे पुत्री मकसदी को मामूली चोटें आई हैं। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन बेलावर गांव से चकिया कोतवाली के लिए रवाना हो गए हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*