जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इलिया पुलिस ने दबोचा बिहार का शातिर पशु तस्कर, असलहा भी बरामद

पशुओं को पुलिस ने मुक्त कराते हुए  पिकअप वाहन को सीज कर दिया है। तस्कर के पास से 315 बोर तमंचा व एक कारतूस बरामद किए गए है।
 

चंदौली जिला के इलिया पुलिस ने बगही छलका के पास से शनिवार की देर रात पिकअप वाहन के साथ आठ मवेशियों को बरामद किया है। वहीं पुलिस ने एक तस्कर को धर दबोचा। जिसके पास से 315 बोर का तमंचा व एक कारतूस बरामद किया है।

Eliya Police Arrested Pashu Taskar

    बताते चलें कि इलिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि तस्कर  पिकअप वाहन से मवेशियों को बध हेतु बगही छलका के रास्ते बिहार होते हुए पश्चिम बंगाल जाने वाले हैं। जिस पर पुलिस ने गांव के छलका के पास नाकेबंदी कर दी। इसी बीच पिकअप वाहन आता दिखाई दिया पुलिस ने  वाहन को घेरकर रोक लिया। पिकअप वाहन संख्या यूपी 61 एटी 8462  वाहन की तलाशी लेने पर उसमें आठ मवेशियों को बेरहमी पूर्वक  बांधकर रखा गया था।  पशुओं को पुलिस ने मुक्त कराते हुए  पिकअप वाहन को सीज कर दिया है। तस्कर के पास से 315 बोर तमंचा व एक कारतूस बरामद किए गए है।

Eliya Police Arrested Pashu Taskar

  थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार पशु तस्कर युशुफ शाह बिहार के चैनपुर थाना अंतर्गत सिकन्दरपुर  गांव का रहने वाला है। जिसके विरुद्ध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, गोवध निवारण अधिनियम तथा पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*