जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जारी है बार्डर इलाके से बिहार में शराब की तस्करी, फिर पकड़ गया इलिया में तस्कर

संदेह के आधार पर पुलिस ने रोककर उसकी तलाशी ली। इस दौरान उसके पास पिट्ठू बैग में 56 टेट्रा पैक अवैध देशी शराब बरामद किया गया।
 

मालदह तिराहे के समीप शातिर शराब तस्कर अरेस्ट

पिट्ठू बैग में 56 टेट्रा पैक अवैध देशी शराब बरामद

चंदौली जिले की इलिया पुलिस ने रविवार की शाम मालदह तिराहे के समीप शातिर तस्कर को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से 56 ट्रेटा पैक अवैध देशी शराब बरामद की गई। तस्कर शराब की खेप लेकर बिहार जाने की फिराक में था। इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर तस्करों व अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस मालदह तिराहे के समीप चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक से युवक आता दिखा। संदेह के आधार पर पुलिस ने रोककर उसकी तलाशी ली। इस दौरान उसके पास पिट्ठू बैग में 56 टेट्रा पैक अवैध देशी शराब बरामद किया गया।

बताया जा रहा है कि शराब तस्कर की पहचान बिहार प्रांत के भभुआ जिले के चैनपुर थाना के गाजीपुर गांव निवासी अजय प्रसाद बिंद के रूप में हुई। पूछताछ में पुलिस को बताया कि यूपी से शराब ले जाकर बिहार में बेचता था। बिहार में शराबबंदी की वजह से इसकी अच्छी-खासी कीमत मिल जाती है।

इसको पकड़ने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान, उपनिरीक्षक अच्छेलाल यादव व अखिलेश सोनकर शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*