इलिया पुलिस ने धर्मेंद्र चौहान को शराब के साथ किया गिरफ्तार
धर्मेंद्र चौहान गिरफ्तार
शराब भी बरामद
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में इलिया पुलिस टीम को उस समय सफलता मिली जब एक व्यक्ति को सघन चेकिंग अभियान के दौरान घटनास्थल पतेरी मोड़ के पास वहद ग्राम कस्बा इलिया दिशा दक्षिण से 90cc ब्लू लाइन देसी शराब प्रत्येक मात्रा 200ml के साथ ले जाते समय पकड़ लिया गया । अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 27/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही की गई ।
इस संबंध में इलिया थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जिस अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है उसका नाम धर्मेंद्र चौहान पुत्र सियाराम चौहान निवासी ग्राम हाटा थाना चैनपुर जनपद कैमूर भभुआ बिहार का रहने वाला है ।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक बाबू राम यादव, कांस्टेबल रमेश यादव, कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*