इलिया पुलिस ने दबोचे 2 गांजा तस्कर, एक चंदौली व दूसरा बिहार का रहने वाला
मोटर साइकिल से करते थे गांजा तस्करी
इलिया पुलिस ने देर रात दबोचा
असलहा व मोटर साइकिल भी बरामद
चंदौली जिले की इलिया थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 2 शातिर गांजा तस्करों को अवैध असलहे और कारतूस के साथ साथ तस्करी के लिए ले जा रहे गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। इसमें एक चंदौली तो दूसरा बिहार का रहने वाला है।
बताया जा रहा है कि जिला पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान उपनिरीक्षक जयसिंह को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को रमैया बाबा मंदिर से शहाबगंज जाने वाले तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया और इनके पास से 10 किलोग्राम से अधिक गाजा बरामद हुआ है।
पुलिस ने बताया कि इन दोनों व्यक्तियों की तलाशी के दौरान इनके कब्जे से 315 बोर का अवैध तमंचा और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। ये दोनों शातिर व्यक्ति मोटरसाइकिल से रात में लगभग 11:45 बजे गांजा लेकर जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उसे दबोच लिया।
पकड़े गए बदमाशों में एक का नाम सुजीत यादव पुत्र जद्दू यादव है। यह अलीनगर थाना इलाके के चदरखा गांव का रहने वाला है। जबकि दूसरा तस्कर अशोक साह पुत्र सर्वजीत है। यह बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया इलाके का रहने वाला है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*