जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भाजपा विधायक के खासमखास शेरु सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज, अफसरों से गुंडई व धमकी देने का आरोपी

अधिकारी ने आरोप लगाया है कि व्यक्ति ने उनको इस बात के लिए धमकी दी कि जिले में आकर बिना उनसे मिले तुमने काम करना कैसे शुरू कर दिया।
 

काम करने से पहले शेरु सिंह से मिलने का फरमान

 जल जीवन मिशन का काम करने वाली कंपनी का नहीं मिला अफसर

घर बुलाकर शेरु सिंह ने साथियों के साथ धमकाया

कई दिन बाद अलीनगर थाने में दर्ज हुआ मामला

चंदौली जिले के अलीनगर थाने में जल जीवन मिशन से जुड़े एक अधिकारी के साथ मारपीट कर जबरन वसूली करने के प्रयास के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद सहित 6 लोगों के खिलाफ मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। बुधवार को दर्ज किए गए इस मुकदमे में एक व्यक्ति का संपर्क जिले के एक दबंग विधायक से जुड़ा हुआ है, जिसको लेकर जिले में खासी चर्चा बनी हुई है।

 इस मामले में आरोप लगाया जा रहा है कि जल जीवन मिशन से जुड़े एक अधिकारी को फोन करके बुलाने और उसके साथ कई लोगों के द्वारा मारपीट किए जाने का मामला 24 दिसंबर का है, जो पुलिस के संज्ञान में भी कई दिन पहले आया था, लेकिन विधायक के करीबी होने के नाते बहुत दिन तक इस मामले को दबाया जाता रहा है। अब जाकर बुधवार को इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।

 जानकारी के अनुसार 24 दिसंबर को धानापुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने मुगलसराय में जल शक्ति मिशन के अधिकारी प्रभात एस गौतम को फोन करके अपने पास बुलाया। अधिकारी ने आरोप लगाया है कि व्यक्ति ने उनको इस बात के लिए धमकी दी कि जिले में आकर बिना उनसे मिले तुमने काम करना कैसे शुरू कर दिया। इसी बात के बढ़ने पर आरोपी के साथ मौजूद चार पांच साथियों ने उनके साथ मारपीट की।

 इस मामले में अधिकारी ने शेरु सिंह नाम के इस युवक के अलावा पांच व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर भी दी। बताया जा रहा है कि इस मामले में विधायक का नाम जुड़ने के बाद पहले तो चंदौली जिले की पुलिस बैकफुट पर चली गई थी, लेकिन जब अधिकारी के द्वारा दबाव बढ़ने लगा तो कानून व्यवस्था के नाम पर पुलिस को मजबूरी में एक्शन लेना पड़ा है।

 आपको बता दें कि जल जीवन शक्ति मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इसी योजना के तहत कोलकाता की एक निजी कंपनी को शहाबगंज, बरहनी समेत कई ब्लॉकों में काम करने का ठेका मिला हुआ है। इस कंपनी का कार्यालय अलीनगर थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास है।

 आपको बता दें कि इसी कंपनी के अधिकारियों के साथ एक बार पहले मुगलसराय इलाके में भी नवंबर महीने में मारपीट हुई थी, जिसके बिना नंबर की काली स्कॉर्पियो चर्चा में आई थी। इस गाड़ी को भी विधायक से जोड़कर देखा गया था।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*