जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मेडिकल स्टोर से घर जा रहे फर्मासिस्ट पर लाठी डंडे व रॉड से हमला, हालत गंभीर

चंदौली जिले के धानापुर थानाक्षेत्र के जीयनपुर गांव के एक फर्मासिस्ट को मंगलवार को कुछ अज्ञात लोगों ने राड और डंडे से पीट-पीटकर करके घायल कर दिया।
 

जीयनपुर गांव के एक फर्मासिस्ट के साथ मारपीट 

चंदौली जिले के धानापुर थानाक्षेत्र के जीयनपुर गांव के एक फर्मासिस्ट को मंगलवार को कुछ अज्ञात लोगों ने राड और डंडे से पीट-पीटकर करके घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने घायल को उपचार के लिए पहले तो धानापुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में वहां पर उसकी हालत को देखकर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। फिलहाल घायल का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

कहा जा रहा है कि पुलिस को पीड़ित से मिली तहरीर के आधार पर चार ज्ञात और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है, जबकि  एक आरोपी को पुलिस ने मौके से दबोचकर जांच पड़ताल शुरू कर रही है। 

पड़ोस में ही चलाता था मेडिकल स्टोर

बताया जा रहा है कि जीयनपुर निवासी श्रीप्रकाश यादव ‌मिर्जापुर गांव में एक मेडिकल स्टोर चलाया करते हैं। जब वह अपने मेडिकल से घर लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में कुछ लोगों ने उन्हे रोक लिया और पहले गाली गलौंच की बौछार करते हुए लाठी और राड से धावा बोल दिया। घायल ने कहा कि उसके साथ मारपीट करने वाले लोगों ने अपने चेहरे को कपड़े से छुपा रखा था। जिसके चलते उन्हें कायदे से पहचान नहीं सका है। हालांकि मारपीट के दौरान उसने एक युवक को पहचान लिया। 

लोगों के हमले के चलते श्रीप्र‌काश लहुलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। तो इसी बीच मौके का फायदा उठाकर हमला करने वाले फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल फर्मासिस्ट को उपचार के लिए पहले धानापुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही पुलिस को मामले से अवगत करा दिया। धानापुर में चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए धानापुर थानाध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि फर्मासिस्ट से मारपीट करने के मामले में चार अज्ञात और चार नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। इसी मामले में एक आरोपी गुड्डू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है। जल्द ही सबके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*