जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अज्ञात वाहन की टक्कर से पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल, ट्रॉमा सेंटर रेफर

चंदौली जिला मुख्यालय पुलिस लाइन के समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो जाने के बाद जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया

 

बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल

अज्ञात वाहन ने टक्कर मारते हुए भाग खड़ा हुआ


चंदौली जिला मुख्यालय पुलिस लाइन के समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो जाने के बाद जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया ।


जानकारी के अनुसार अलीनगर थाना क्षेत्र के ककरही  निवासी ओमप्रकाश विश्वकर्मा (65 वर्ष) अपने पुत्र अजय विश्वकर्मा (35 वर्ष) के साथ किसी रिश्तेदार के यहां से निमंत्रण कर वापस अपने घर अलीनगर जा रहे थे, तभी पीछे से आ रही अज्ञात वाहन ने टक्कर मारते हुए भाग खड़ा हुआ। दोनों पिता-पुत्र बाइक समेत सड़क के किनारे गिर पड़े पास से गुजर रहे लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी।      

                 

 मौके पर पहुंचे सदर कोतवाल ने अपनी वाहन पर लाकर दोनों जख्मी पिता-पुत्र को जिला अस्पताल भर्ती कराया, जहां उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया । इसके बाद चंदौली कोतवाली पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*