ट्रैक्टर से टकराई आटो, हादसे में 4 लोग घायल
चंदौली जिले के इलिया थाना क्षेत्र के माल्दह पुल के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से ऑटो पर सवार 4 लोग घायल हो गए। जिनको कि स्थानीय लोगों व पुलिस की सहायता से चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया । जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के शहाबगंज थाना क्षेत्र के एकौना गांव निवासी 8 लोग आटो पर सवार होकर किसी रिश्तेदारी में जा रहे थे और जैसे ही इलिया क्षेत्र के माल्दह पुल के पास पहुंचे ही थे कि अचानक अनियंत्रित हुई ट्रैक्टर की चपेट में आ गयी और आटो पर सवार चार लोग मसूद आलम,हमीद,रूणिचा,रसूला बेगम,गंभीर रूप से घायल हो गये। जहां घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और घायल लोगों को वाहन से बाहर निकाला गया ।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है। उधर ट्रैक्टर से आटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। जिसके बाद दोनो वाहनों को कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गयी है ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*