GRP ने पकड़े 28 लाख कैश, दिलदारनगर स्टेशन से दबोचे गए दो लोग
सोने चांदी का अवैध व्यापार करने वाले अरेस्ट
बैग से 28 लाख नकदी बरामद
दिलदारनंगर स्टेशन पर हुयी गिरफ्तारी
चंदौली जिले की पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जंक्शन की जीआरपी पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब 26 जनवरी के पहले सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर की जा रही चेकिंग के दौरान दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया। इस दौरान उनकी जांच पड़ताल के बाद उनके पास से 28 लाख रुपए नगद बरामद हुए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जीआरपी के जवान 26 जनवरी के मद्देनजर रेलवे स्टेशनों पर संदिग्ध लोगों और संदिग्ध वस्तुओं की तलाशी व चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान रेलवे स्टेशन के पास दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 28 लाख नगद बरामद करने में सफलता पाई है। दोनों अभियुक्त बिहार के रहने वाले हैं। वह वाराणसी जिले से पैसा लेकर आरा जा रहे थे। तभी उनको जीआरपी के जवानों ने दबोच लिया।
बताया जा रहा है कि दोनों अभियुक्त सोने चांदी का व्यापार करते हैं और टैक्स चोरी के मद्देनजर नगद पैसा लेकर कहीं जा रहे थे। इस मामले की जानकारी देते हुए जीआरपी के प्रभारी सुरेश सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करके संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया है और इसकी जानकारी आयकर विभाग को दे दी गई है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*