जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गैंगस्टर के आरोपी विजेंद्र को कोतवाली पुलिस ने दबोचा, घर से हुयी गिरफ्तारी

पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान चंदौली सदर कोतवाली पुलिस ने गैंगेस्टर के एक आरोपी को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घर पर अचानक दबिश डाल दी।
 

 चंदौली जिले की पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान चंदौली सदर कोतवाली पुलिस ने गैंगेस्टर के एक आरोपी को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घर पर अचानक दबिश डाल दी।

 बताया जा रहा है कि उसकी काफी दिनों से तलाश थी। वह कोतवाली में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या  238 सन् 2000 में वांछित चल रहा था । इसके ऊपर गंगस्टर की कार्यवाही की गई थी । पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया गैंगस्टर का वांछित अपराधी विजेंद्र पुत्र मुराहू है। वह जिले के मसौनी गांव का रहने वाला है।

इसको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अविनाश कुमार गुप्ता, उप निरीक्षक राम दरस यादव तथा उनके साथ हमराही मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*