चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा मादक पदार्थों के तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान अलीनगर पुलिस ने छापेमारी करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है, जो गांजे की तस्करी के लिए लेकर जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि अलीनगर के थाना प्रभारी सत्येंद्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने आज सबेरे 4 बजे भोर में दो अभियुक्तों को 7 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के नाम संजय कुमार प्रजापति और लव कुश यादव है। दोनों बलुआ थाना क्षेत्र के पम्पोखर गांव के रहने वाले हैं।
पुलिस ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी सुबह 4 बजे भोर में कुचमन रेलवे स्टेशन के क्रॉसिंग के पास हुई है। इनको गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी सत्येंद्र विक्रम सिंह के साथ उप निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, कांस्टेबल गौरव सिंह और अमित सिंह शामिल हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*