जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जीआरपी ने स्टेशन पर पकड़ी 70 लाख की हेरोइन, एक तस्कर भी हुआ गिरफ्तार

जीआरपी डीडीयू द्वारा स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों पर चेकिंग की जा रही थी।  तभी एक व्यक्ति प्लेटफार्म संख्या 4 पर दिखाई दिया। इसे संदिग्ध मानकर पुलिस ने पकड़ लिया और पूछताछ की।
 

रेलवे पुलिस को मिली बड़ी सफलता

स्टेशन से 70 लाख की हेरोइन बरामद

एक तस्कर भी हो गया गिरफ्तार

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर जीआरपी सीओ सुनील कुमार सिंह के निर्देश पर  जीआरपी पुलिस द्वारा रेल मार्गों से हो रही तस्करी की रोकथाम को लेकर लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इसी क्रम में जीआरपी डीडीयू द्वारा स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों पर चेकिंग की जा रही थी।  तभी एक व्यक्ति प्लेटफार्म संख्या 4 पर दिखाई दिया। इसे संदिग्ध मानकर पुलिस ने पकड़ लिया और पूछताछ की।

कहा जा रहा है कि जब जीआरपी पुलिस ने उक्त व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ किया तो वह  घबड़ाने लगा और पुलिस द्वारा तलाशी लिए जाने पर उसके पास से लगभग 410 ग्राम हेरोइन बरामद की गयी है। इसकी कीमत लगभग 70 लाख रुपये बतायी जा रही है। 

बताया जा रहा है कि पकड़ा गया तस्कर वेस्ट बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले का निवासी है। साथ ही उसने यह भी बताया कि वह हेरोइन की खेप दिल्ली लेकर जा रहा था और उसी दौरान उसे पकड़ लिया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*