बाइक के धक्के से वृद्ध जगदीश सिंह गंभीर रूप से घायल, इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत, परिवार में छाया मातम
धनरिया माइनर के समीप रात 8 बजे बाइक हादसा
हादसे में जगदीश सिंह 65 वर्ष गंभीर रूप से घायल
इलाज के दौरान उनकी मौत
चंदौली जिला के इलिया थाना अंतर्गत धनरिया माइनर के समीप शुक्रवार की रात 8 बजे बाइक के धक्के से जगदीश सिंह 65 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तत्काल बाद उन्हें चकिया स्थित जिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
बताते चलें कि खरौझा गांव निवासी जगदीश सिंह गांव के बाहर सड़क के दूसरी तरफ धनरिया माइनर के समीप शुक्रवार की रात 8 बजे के लगभग शौच करने के लिए गये हुए थे, इसी बीच धनरिया गांव निवासी काजू बनवासी नामक बाइक सवार ने जोरदार धक्का मार दिया। जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए और आनन-फानन इलाज हेतु घायल जगदीश सिंह को चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजा। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं दुर्घटना के वक्त बाइक सवार काजू बनवासी को भी बाइक से गिरने के कारण चोटे आई हैं जिसका इलाज जिला संयुक्त चिकित्सालय में किया जा रहा है।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमित कुमार मौके पर पहुंच गए और रात में शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के मर्चरी में रखवा दिया। इधर जगदीश सिंह की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
किसान जगदीश सिंह को एक पुत्र तथा चार पुत्रियां हैं। प्रयागराज के श्रम विभाग में पुत्र भूपेंद्र सिंह जहां नौकरी करते हैं। वहीं सभी पुत्रियों की शादी के बाद वह अपने ससुराल में रहती है। कुछ ही दिनों पूर्व भतीजे की पत्नी की मौत के बाद शनिवार को उसके दशवां में शामिल होने के लिए परिवार तथा रिश्तेदारी के लोग जुटे हुए थे। उसी बीच जगदीश सिंह की मौत ने परिवार को पूरी तरह से झकझोंर कर रख दिया है जिससे परिजनों में मातम छाया हुआ है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*