जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिओ टावर में बैटरी की चोरी करने वाले गैंग को कर्मचारियों ने धर दबोचा

जिओ टावर में इस गैंग द्वारा बैटरी चोरी की जा रही थी, तभी इसका फुटेज मुंबई स्थित कैमरे में दिख रहा था और उसके बाद जिओ के अधिकारियों ने इस मामले की जानकारी क्षेत्र के जिओ के कर्मचारियों को दिया।
 

स्कॉर्पियो के माध्यम से जिओ टावर में चोरी करता है गैंग

बहेरी गांव के समीप चोरी करते पकड़ा गया  गैंग

  सीसीटीवी फुटेज के आधार पर धर दबोचा

चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के बहोरी गांव के समीप जिओ के टावर में चोरी करने वाले गैंग को जिओ के कर्मचारियों ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया ।

बता दें कि शुक्रवार की रात्रि में जब बहोरी गांव के समीप लगे जिओ टावर में इस गैंग द्वारा बैटरी चोरी की जा रही थी, तभी इसका फुटेज मुंबई स्थित कैमरे में दिख रहा था और उसके बाद जिओ के अधिकारियों ने इस मामले की जानकारी क्षेत्र के जिओ के कर्मचारियों को दिया। पास में रहने वाले जिओ के कर्मचारी मौके पर आ गए। फुटेज के आधार पर मौके पर पहुंचे तो देखा कि वहां एक स्कॉर्पियो जिसमें 4 लोग सवार सवार थे और टावर से बैटरी चुरा रहे थे।

Jio Tower Battery

 जैसे ही उनको किसी के आने की भनक लगी तो वह मौके से भागने का प्रयास किए और सामने से आ रही ट्रैक्टर से टकरा गए, जिससे वह  सड़क के किनारे बने बने गड्ढे में जा फंसे। वहीं मौका देख कर दो लोग मौके से फरार हो गए, जबकि 2 लोगों को जिओ के कर्मचारियों द्वारा पकड़ कर धीना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आगे की कार्यवाही कर रही है।
इस संबंध में जिओ के कर्मचारियों ने बताया कि यह गैंग पहले भी कई जिओ के टावरों में बैटरी का चोरी करने का कार्य कर चुका था, लेकिन मामला उजागर नहीं हो रहा था।

Jio Tower Battery

यह गैंग 1 दिन के बाद वह कहीं न कहीं टावर पर वारदात करने की फिराक में रहता था, जिससे यहां सीसीटीवी कैमरे की निगरानी की जा रही थी। तभी इन लोगों को कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*