जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गुप्ताधाम गए कल्लू की कुएं से मिली लाश, तीनों साथी हो गए हैं फरार

बिहार के चेनारी में कुएं के अंदर से कल्लू की लाश बरामद होने की खबर मिलते ही उसके तीनों साथी फरार हो गए हैं।
 

सैयदराजा थाने में दर्ज थी गुमशुदगी

तीन साथियों के साथ गए था गुप्ताधाम

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के गांव के रहने वाले 40 वर्षीय कल्लू राम बिहार के चेनारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुप्ताधाम के पास एक कुएं से बरामद हुई है। इस घटना के बाद से उसके 3 साथी फरार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि कल्लू अपने तीन साथियों के साथ दर्शन करने के लिए गुप्ता धाम गया था। दर्शन के बाद उसके 3 साथी 3 दिन बाद ही घर लौट आए जबकि उनके साथ वापस नहीं लौटा है। पूछने पर उसके साथियों ने बताया कि दर्शन के बाद कल्लू उनसे बिछड़ गया था। कई दिनों तक इंतजार करने के बाद परिजनों ने सैयदराजा थाने में कल्लू के गायब होने की गुमशुदगी दर्ज कराई।

बिहार के चेनारी में कुएं के अंदर से कल्लू की लाश बरामद होने की खबर मिलते ही उसके तीनों साथी फरार हो गए हैं। मंगलवार को परिजनों ने लाश की पहचान की और उसे घर लेकर लौटे हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने की बात कह रही है।

 बताया जा रहा है कि कुम्भापुर के रहने वाले देउराम का 44 वर्षीय पुत्र कल्लू अपने गांव के ही 3 साथी प्रताप, टप्पू और कन्हैया खरवार के साथ 1 सप्ताह पहले दर्शन के लिए बिहार के गुप्ताधाम गया था। उसके साथी प्रताप, कन्हैया और टप्पू 3 दिन बाद लौट आए, लेकिन कई दिन बाद जब वह नहीं लौटा, तब कल्लू के घर वालों ने उनके साथियों से पूछा तो उन लोगों ने कहा कि कल उनसे दर्शन के बाद बिछड़ गया था। कई दिनों के इंतजार के बाद घर नहीं लौटा तो सैयदराजा थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई। 

इसके बाद सोमवार को बिहार पुलिस ने कल्लू का शव एक कुएं से बरामद किया है। इस बात की जानकारी होते ही प्रताप, टप्पू और कन्हैया घर से फरार हो गए हैं। परिवार के लोग तीनों पर कल्लू की हत्या का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराया है, जिसमें हत्या की बात बतायी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*