जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कन्दवा पुलिस ने अनिल कुमार को 21 पाउच शराब के साथ किया गिरफ्तार, भेजा जेल

पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
 


चंदौली जिले की कन्दवा पुलिस द्वारा शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए गए अभियान के क्रम में एक शराब तस्कर को 21 पाउच ब्लू लाइन देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके बाद पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर  जेल भेज दिया है।

बता दें कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कन्दवा थाना प्रभारी राजेश सरोज द्वारा गठित की गई टीम की सहयोग एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर ककैत नहर पुलिया के पास चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को पकड़ा गया। इसका नाम अनिल कुमार पुत्र छविनाथ यादव, निवासी जनपद कैमूर भभुआ है। इसके पास से 21 पाउच  ब्लू लाइम देसी शराब मिली है।

पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। इसको गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अजय कुमार यादव तथा कांस्टेबल मुकेश कुमार सम्मिलित रहे हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*