जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

महिला हत्यारोपियों को पकड़ने में नहीं, बचाने में लगी है कंदवा थाने की पुलिस

पीड़ित परिवार को लोगों का कहना है पुलिस की निष्क्रियता के कारण आरोपी आरती यादव व सीमा यादव घटना के दिन से फरार है। दो महीना गुजर जाने के बाद भी पुलिस इन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकी है। दोनों अपनी रिश्तेदारी में आराम से रह रही हैं।
 

हत्या में शामिल दो आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर

एसपी से पीड़ित ने लगाई गुहार

चंदौली जिले के कंदवा थाना इलाके के दरौली गांव में बीते 30 मई को जमीन विवाद में हुई मारपीट मे रामू यादव, अशोक यादव एवं अभिषेक यादव घायल हो गए थे। इसमें रामू यादव को ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। घटना में आरोपित विजयी यादव व पंकज यादव को पुलिस ने जेल भेज दिया। लेकिन पुलिस दो महिला आरोपियों को पकड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। लोगों का आरोप है कि थाने पर तैनात एक दरोगा के कारण मामले में लीपापोती की जा रही है। आरोपी महिलाओं को बचाने व उनके नाम निकालने के लिए मोलभाव भी कर रही है।

पीड़ित परिवार को लोगों का कहना है पुलिस की निष्क्रियता के कारण आरोपी आरती यादव व सीमा यादव घटना के दिन से फरार है। दो महीना गुजर जाने के बाद भी पुलिस इन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकी है। दोनों अपनी रिश्तेदारी में आराम से रह रही हैं।

पीड़ित परिवार के लोगों का आरोप है कि पुलिस जानबूझ कर हत्यारोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। परिजनों द्वारा कई बार पुलिस को हत्यारोपी की सूचना दी गई लेकिन पुलिस दिलचस्पी नहीं ले रही है। परिजनों में एसपी को प्रार्थना पत्र देकर हत्या में शामिल आरोपितों को गिरफ्तार करने का मांग की है।

अब देखना है कि साहब लोग भी मामले में कितनी दिलचस्पी दिखाते हैं और कब दोनों महिला हत्या आरोपी गिरफ्तार करके जेल जाती हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*