जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नेशनल हाइवे पर खट्टू सोनकर को ट्रक ने कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधना गांव के पास शुक्रवार को हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक मछली बेचकर अपने परिवार की आजीविका चलाने का काम करता था। नेशनल हाइवे पर हुए एक दर्दनाक हादसे में इस मछली व्यवसाई की मौत हो गई।
 

सड़क हादसे में एक मछली व्यवसाई की मौत हो गई

मृतक के मोबाइल से उसके परिजनों को सूचना दी

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधना गांव के पास शुक्रवार को हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक मछली बेचकर अपने परिवार की आजीविका चलाने का काम करता था। नेशनल हाइवे पर हुए एक दर्दनाक हादसे में इस मछली व्यवसाई की मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

अब तक मिली जानकारी के अनुसार मिर्जापुर के अहरौरा थाना क्षेत्र के सरिया गांव निवासी खट्टू सोनकर (50) मछली बेचने का कार्य करता था। रोज की तरह शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) के मंडी से मछली खरीद कर बाइक से अहरौरा की ओर जा रहा था। जैसे ही वह गोधना गांव के पास पहुंचा तभी वाराणसी की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मारते हुए कुचल दिया। इस घटना में खट्टू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के मोबाइल से उसके परिजनों को सूचना दी। मामले कि सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं रोते बिलखते परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। 

हादसे के बाद ट्रक चलाने वाला ड्राइवर मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

इस मामले में जानकारी देते हुए अलीनगर थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*