फेसबुक पर धमकी देने वाले को जल्द अरेस्ट करेगी चंदौली पुलिस, कृष्णकांत ने की है शिकायत
चंदौली जिले के घूरों गांव के रहने वाले समाजसेवी कृष्णकांत तिवारी ने बुधवार को चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल से मुलाकात करके एक लिखित शिकायत पत्र दिया है और आरोप लगाया है कि उन्हें एक युवक ने काफी दिनों से जान से मारने की धमकी दे रहा है।
सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार मिल रही धमकी से आजिज आकर कृष्णकांत तिवारी ने एसपी अंकुर अग्रवाल से मुलाकात की है। इसके बाद एसपी ने उन्हें आश्वस्त किया है कि पुलिस जल्द से जल्द धमकाने वाले को गिरफ्तार करके सबक सिखाने का काम करेगी।
आपको बता दें कि घूरों गांव के रहने वाले कृष्णकांत तिवारी भारतीय युवा शक्ति मोर्चा मिशन समाज सेवा संगठन के संचालक हैं। वह बराबर जिला अस्पताल में गरीबों और तीमारदारों को निजी खर्चे पर भोजन इत्यादि का वितरण किया करते हैं। उन्होंने बताया कि जिले के ही निवासी एक युवक के द्वारा काफी दिनों से उन्हें फेसबुक के माध्यम से धमकी दे रहा है। वह उनके फेसबुक पर गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं और मैसेज करके उन्हें तरह-तरह की धमकी देता है।
कृष्णकांत तिवारी ने कहा कि शुरुआती दौर में उसके द्वारा लिखे गए शब्दों को उन्होंने नजरंदाज किया है, किंतु जब दोबारा उसके द्वारा इस तरह की हरकत की गई है तो वह भयभीत होकर पुलिस के पास आए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर मामले से अवगत करा दिए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस अधीक्षक ने संतोषजनक आश्वासन देते हुए मामले की जांच कराने की बात कही है। एसपी साहब ने बताया है कि दोषी को जल्द से जल्द पकड़ कर दंडित किया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*