सैयदराजा पुलिस ने मिश्रपुरा गांव में गैंगस्टर के अभियुक्त बबलू राम के घर कराई कुर्की
पुलिस के सामने रोते बिलखते रहे परिजन
कोर्ट के आदेश के अनुपालन पुलिस को करनी पड़ी कुर्की
थाने उठा ले गयी घर के जरूरी सामान
चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस ने न्यायालय अपर एवं जनपद सत्र न्यायाधीश/ विशेष न्यायाधीश (गैंगस्टर) मिर्जापुर के आदेशानुसार बबलू राम के घर पर 83 की कार्यवाही की गई। जिसमें उनके घर से सामानों को कुर्की कर थाने ले जाया गया है।
बता दें कि सैयद राजा पुलिस द्वारा बबलू राम पुत्र कृपाशंकर राम मिश्रपूरा सैयदराजा चंदौली के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही के अंतर्गत कुर्की की कार्यवाही का निर्देश जारी किया गया था। जिसमें न्यायालय अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/ विशेष न्यायधीश (गैंगस्टर )मिर्जापुर के निर्देशानुसार आज बबलू राम के न मिलने पर उनके घर पर 82 के बाद 83 सीआरपीसी धारा के तहत कुर्की की कार्यवाही की गई जिसमें उसके परिजन रोते बिलखते रह गए और पुलिस ने न्यायालय आदेश को मानते हुए उनके घर के जरूरी सामान एवं कुर्की करके थाने ले गई और आगे की कार्यवाही में जुट गई ।
इस दौरान उपनिरीक्षक मनोज राय तथा विनोद कुमार वर्मा महिला सिपाही व हमराही के साथ सारी कार्यवाही की गई। परिजनों को बताया गया कि यदि अब भी बबलू राम उपस्थित नहीं होते हैं तो कोर्ट के निर्देश के अनुसार जो भी कार्यवाही होगी वह अनुपालन कराया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*