जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

प्रेमिका की शादी कहीं और तय हुयी तो दोनों ने सल्फास खाकर दे दी जान, पुलिस रही बेखबर

लोगों ने युवक युवती की लाश को देखकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही थी। वहीं ग्रामीण इसे प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का मामला करार दे रहे हैं।
 

बबुरी थाने के बिंदपुरवा का मामला

बसवार में मिली दोनों की लाश

घर वालों ने बनारस ले जाकर कर दिया अंतिम संस्कार

चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के बिंदुपुरवा गांव में शुक्रवार की सुबह दो लाश मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी मच गई। हालांकि लोगों ने शव मिलने के बाद घर परिवार के लोगों ने दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया। बिना पुलिस को जानकारी दिए लाश का अंतिम संस्कार कर दिया।

 बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह जब कुछ लोग गांव के लोग बाहर टहलने के लिए निकले तो देखा कि गांव की बसवार के झुरमुट में गांव के ही युवक युवती की लाश पड़ी हुई है। देखते ही देखते उस स्थान पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। परिजनों को जानकारी मिली तो उन्होंने शव को घर में लाकर बिना किसी कार्यवाही के शव का बनारस ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया।

 लोगों ने युवक युवती की लाश को देखकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही थी। वहीं ग्रामीण इसे प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का मामला करार दे रहे हैं।

इस संबंध में जब बबुरी के थानाध्यक्ष राजेश सरोज से बात की गई तो उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी काफी देर बाद हुई तब तक दोनों की लाश का अंतिम संस्कार किया जा चुका था। गांव से जानकारी मिली है कि वह दोनों कई सालों से आपस में प्रेम करते थे। इसके बावजूद लड़की का संभवत कहीं और विवाह तय हो गया था, जिसके कारण दोनों ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है।

 थानाध्यक्ष राजेश सरोज ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है। अगर कोई तहरीर मिलती है तो उसी के हिसाब से कार्रवाई होगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*