गुमशुदा लकी की तलाश कर रहे घर वाले, सूचना देने वाले को मिलेगा इनाम
चंदौली जिले के सकलडीहा थाना क्षेत्र के तुलसी आश्रम गांव का रहने वाला 11 साल का एक बच्चा अपने घर से लापता हो गया है। इसकी सूचना देने वाले को उचित इनाम देने की घर परिवार के लोगों के द्वारा घोषणा की गयी है।
बताते चलें कि सकलडीहा तुलसी आश्रम नोनर का रहने वाला शशांक प्रताप उर्फ लकी मौर्य पुत्र सूबेदार सिंह (उम्र लगभग 11 साल) 20 अप्रैल को दोपहर 11:00 बजे घर से लापता हो गया। घर वालों ने काफी खोजबीन की परंतु लकी मौर्या का कहीं भी पता नहीं चला। इसके बाद थक हार कर घर वालों ने सकलडीहा कोतवाली में जाकर लकी मौर्या के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है और परिवार वालों ने सूचना देने वाले व्यक्ति को उचित प्रोत्साहन राशि देने को कहा है।
घर के लोगों ने बताया कि बच्चे का रंग गोरा है। उसकी लंबाई 4 फुट के आसापस है। उसने पीला टीशर्ट और नीले रंग का लोवर पहन रखा है।
अतः आप सभी से चंदौली समाचार की भी अपील है कि इस गुमशुदा की सूचना अगर किसी के पास हो तो तत्काल इन मो. न. 9452285070, 6387116022 सकलडीहा क्षेत्राधिकारी मो. न. 9454401620 के यहां या प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा मो. न. 9454403189 नंबरों पर संपर्क कर सूचित करें, ताकि किसी को उनका खोया हुआ पुत्र मिल सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*