जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

छोटे मोटे शराब बेचने वाले को पकड़ने के लिए दौड़ रहे इंस्पेक्टर साहब, देख लीजिए सैयदराजा थाने का नमूना

इसी दौरान एक व्यक्ति अपने झोले में 26 पाउच रेडीको 8pm नाजायज शराब रखकर नौबतपुर बाजार से बिहार ले जाते समय गिरफ्तार किया गया।
 

28 पाउच अवैध शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर समेत कई सिपाहियों ने की गिरफ्तारी

चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के दौरान एक शराब तस्कर को 26 पाउच रेडीको 8 पीएम नाजायज शराब के साथ पकड़ा गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस द्वारा संबंधित मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

बता दें कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार जनपद में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सैयदराजा थाना प्रभारी शेषधर पांडेय कुशल नेतृत्व में सैयदराजा पुलिस को उस समय सफलता मिली, जब पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक व्यक्ति अपने झोले में 26 पाउच रेडीको 8pm नाजायज शराब रखकर नौबतपुर बाजार से बिहार ले जाते समय गिरफ्तार किया गया।

  बरामदगी के आधार पर सैयदराजा पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 184/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी शेषघर पांडेय ने बताया कि महेश कुमार भारती निवासी कोसा थाना दुर्गावती जिला भभुआ बिहार के द्वारा नौबतपुर में 26 पाउच रेडिको 8 पीएम नाजायज शराब के साथ पकड़ा गया है। यह लगभग 5 लीटर शराब है। इसे झोले में रखकर बिहार बेचने के लिए जा रहा था।

 इस बरामदगी टीम में सैयदराजा थाना प्रभारी शेषधर पांडे, उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार उपाध्याय, कांस्टेबल अनुराग सिंह, कांस्टेबल पुनीत राय सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*