लघुशंका करने के विवाद पर आपस में मारपीट में कई लोग घायल, तीन लोग रेफर
कैलावर चौकी अंतर्गत पपौरा गांव में मारपीट
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के बाद रेफर
परिजनों के तहरीर पर पुलिस कार्रवाई
चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के कैलावर चौकी अंतर्गत पपौरा गांव में सोमवार की सुबह 10 बजे लघुशंका करने के विवाद को लेकर एक पक्ष द्वारा एक ही परिवार के लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया था। रविवार की देर शाम को मारपीट में एक व्यक्ति का हांथ तोड़ दिया था। मारपीट की सूचना पर पहुंची बलुआ पुलिस ने घायलों को चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, जिसमें तीन की हालत गम्भीर होने पर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। परिजनों की तहरीर पर बलुआ पुलिस कार्यवाही में जुट गयी है।
बताया जा रहा है कि पपौरा गांव में सत्य नारायण यादव का पुत्र आत्मा राम घर के बगल में रविवार की देर शाम को लघुशंका करने के लिए गया था, जिस पर सत्यनारायण के फूफा का लड़का मना करने लगा। वह जब जाने लगा तो सभी रिश्तेदार के परिवार मिलकर सत्य नारायण का मारकर हांथ तोड़ दिये। सुबह सोमवार को 10 बजे पुनः तीन लोग मिलकर लाठी डंडे से 60 वर्षीय सत्यनारायण यादव, 22 वर्षीय आत्मा यादव, 50 वर्षीय ज्योति देवी,19 वर्षीय रीमा यादव व 32 वर्षीय लाल ब्रत यादव को मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया। जिसमें सभी लोगों के सर पर गम्भीर चोट आयी है।
मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया, जिसमे डॉक्टरों ने हालत गम्भीर देख तीन लोगों सत्य नारायण ,आत्मा व ज्योति को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। परिजनों के तहरीर पर पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*