जमीनी विवाद में चले लाठी डंडे, 3 महिला समेत 7 लोग घायल
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के नईकोट गांव में मंगलवार की सुबह जमीनी विवाद में जमकर चले लाठी डंडे चले। मारपीट में तीन महिलाओं सहित सात लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल जांच कराया। इसमें गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों से मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
अलीनगर थाना के लौदा पुलिस चौकी क्षेत्र के नईकोट गांव निवासी 60 वर्षीय नगरू यादव व उनके बड़े भाई 62 वर्षीय चमरू यादव से जमीन सम्बंधी विवाद चल रहा है। पूर्व में न्यायालय ने दोनों पक्षों में जमीन का बंटवारा कर दिया था। इसमें दोनों पक्ष सहमत भी थे। इसके बावजूद उक्त मामले में दोनों पक्षों ने आपस में निस्तारण नही किया। इसी को लेकर दोनों भाइयों के परिवार में जमकर लाठी डंडे चले।
बताया जा रहा है कि जिसमें एक पक्ष से 27 वर्षीय अनिल यादव, 17 वर्षीया रीना यादव, 60 वर्षीय नगरू यादव, 58 वर्षीया बचानी देवी, 25 वर्षीया शीला देवी घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के 62 वर्षीय चमरू यादव व 30 वर्षीय कुन्जन यादव को भी चोट लगी है। इसमें अनिल यादव व रीना यादव की हालत गम्भीर होने के कारण जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।
पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है और मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*