जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मनबढ़ युवकों ने धार्मिक आस्थावानों की पिटाई कर फूंक दी जीप, जांच में जुटी पुलिस

नौगढ़ स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनभद्र बॉर्डर पर स्थित गहिला बाबा मंदिर पर आयोजित हरिकीर्तन कार्यक्रम के दौरान देर रात अराजकतत्वों ने नशे में धुत होकर धार्मिक आस्थावानों की पिटाई कर एक जीप पर पेट्रोल छिड़ककर जला दिया।
 
गहिला बाबा मंदिर पर आयोजित हरिकीर्तन कार्यक्रम के दौरान मारपीट 

 चंदौली जिले के नौगढ़ स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनभद्र बॉर्डर पर स्थित गहिला बाबा मंदिर पर आयोजित हरिकीर्तन कार्यक्रम के दौरान देर रात अराजकतत्वों ने नशे में धुत होकर धार्मिक आस्थावानों की पिटाई कर एक जीप पर पेट्रोल छिड़ककर जला दिया। पीड़ित ने नौगढ़ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

बताते चलें कि सोनभद्र के बटबंतरा निवासी अशोक सिंह के अनुसार मंदिर में परंपरागत अखण्ड हरिकीर्तन का आयोजन सोमवार को किया गया था। अर्धरात्रि मे उदयभान सिंह, गोलू सिंह, सोनू सिंह व विनय कोल आदि करीब 15 की संख्या में लोग वहां पहुंचे और शराब पी। नशे में धुत होकर ये हरिकीर्तन मे व्यवधान उत्पन्न करने लगे। विरोध किए जाने पर लाठी डंडे से मारपीट कर परिसर में खड़ी उनकी जीप पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाकर भाग खड़े हुए। लाख प्रयास के बावजूद लोग आग पर काबू न पा सके जिससे जीप जल गई। 

आरोप लगाया कि विपक्ष पशु तस्करी में संलिप्त हैं जिनके द्वारा धार्मिक आयोजन मे व्यवधान उत्पन्न किया गया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश सरोज ने बताया कि इस बारे में तहरीर मिली है। जांच पड़ताल करके आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*