आग लगाकर जली विवाहिता की उपचार के दौरान मौत, पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व हत्या का आरोप
गृहकलह से ऊबकर रेखा देवी ने एक सप्ताह पूर्व खुद को लगा ली आग
इलाज के दौरान उसकी मृत्यु
पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व हत्या का मुकदमा दर्ज
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत कटेसर गांव में गृहकलह से ऊबकर रेखा देवी (35) पत्नी वीरेंद्र यादव ने एक सप्ताह पूर्व आग लगा ली थी। इसके बाद परिवार वालों ने उसे निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां बृहस्पतिवार की सुबह महिला की मौत हो गई। विवाहिता के परिजनों ने मुग़लसराय कोतवाली में पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं सूचना पर पहुंची जलीलपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।
बताते चलें कि सारनाथ थाना क्षेत्र भेसौड़ी गांव निवासी रामजीत यादव की पुत्री रेखा की शादी 15 वर्ष पूर्व मुग़लसराय थाना क्षेत्र के कटेसर गांव निवासी वीरेंद्र यादव से हुई थी। जिसके दो बच्चे एक लड़की व एक लड़का है। आये दिन आपस में हो रही लड़ाई व गृहकलह से ऊबकर एक सप्ताह पूर्व रेखा ने आग लगा ली थी । जिससे वह बुरी तरह झुलस गई थी। घटना के बाद परिजनों ने उपचार के लिए रेखा को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ इलाज के दौरान बृहस्पतिवार की सुबह उसकी मृत्यु हो गयी।
विवाहिता के परिजनों ने मुग़लसराय कोतवाली में पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जलीलपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है तथा आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*