लड़की को लेकर भागने वाले आकाश गिरी को मुगलसराय पुलिस ने किया गिरफ्तार
चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने एक लड़की को लेकर भागने के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। बताया जा रहा है कि मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने पड़ाव के पास रेलवे डॉट पुल के नजदीक से आकाश गिरी नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। वह प्रयागराज जिले के नैनी इलाके में रहता है। उसके साथ ही साथ पीड़ित लड़की को भी बरामद किया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए चंदौली मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या 360/2022 के अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। वह पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था। इसके ऊपर धारा 376, 363, 366 और पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।
इसको गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक दिलीप कुमार श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार सिंह, मकसूदन राम और महिला कांस्टेबल निधि सिंह शामिल थीं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*