20 किलो गांजे के साथ पकड़ा गया देव नारायण, मिर्जापुर का रहने वाला है तस्कर
चंदौली जिले कि मुगलसराय कोतवाली पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने मिर्जापुर जिले के रहने वाले एक गांजा तस्कर को 20 किलो से अधिक गांजे के साथ धर दबोचा।
बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा गांजा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान मुगलसराय कोतवाल ब्रजेश चंद तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली कि मुगलसराय इलाके के शंकर मोड़ बीडीए कॉलोनी के पास एक गांजा तस्कर मौजूद है और वह गांजा की तस्करी करने का काम करता है। पुलिस ने उस सूचना पर बीडीए कॉलोनी के पास से एक शख्स को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के बाद उसने अपना नाम देव नारायण यादव बताया। वह मिर्जापुर जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र के सरसा गांव का रहने वाला है। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 20 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल अशोक सिंह और प्रदीप सिंह शामिल हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*