मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने दबोचे 2 शातिर ऑटो लिफ्टर, कई गाड़ियां बरामद
बनारस व मिर्जापुर के रहने वाले हैं चोर
आसपास के इलाके से चोरी करते हैं गाड़ियां
बेचने की फिराक में पकड़े गए चोर
चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने चोरी की दो बाइक, एक स्कूटी और दो आटो के साथ दो शातिर चोरों को पटनवा तिराहे के पास से धर दबोचा है। बरामद वाहनों की कीमत पांच लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने दोनों शातिर चोरों का चालान कर दिया।
पुलिस के द्वारा की कार्रवाई के बारे में इलाके के सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ शातिर चोर चोरी के वाहनों का सौदा करने के लिए जिवनाथपुर पुलिया के पास मौजूद हैं। पुलिस के घेराबंदी करते हुए चोरों को पटनवा तिराहे के पास से धर दबोचा। उनसे पास से चोरी के दो आटो यूपी 65 2097 और यूपी 65 5765, दो होंडा शाइन, एक अपाचे तथा एक स्कूटी बरामद की गई है।
इस दौरान पकड़ा गया आरोपी सत्या बियार मिर्जापुर और राहुल पासवान जैतपुरा वाराणसी का रहने वाला है। इनका चोरी का काफी पुराना रिकॉर्ड है।
इनको पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष श्रीवास्तव, देवेंद्र कुमार साहू, अशोक सिंह आदि शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*