जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय पुलिस ने पकड़े सोने की गुल्ली का झांसा देकर ठगने व लूटने वाले शातिर

कुछ दिन पहले एक महिला को झांसा देकर कुछ लोगों ने उसकी सोने की चेन उड़ा दी थी। तब से पुलिस परेशान थी।
 

बलिया व बिहार के रहने वाले उचक्के गिरफ्तार

 मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा

जीटीआर ब्रिज के पास पकड़े जाने के बाद गहने व नकदी बरामद

चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने महिलाओं को झांसा देकर गहने उड़ाने वाले दो उचक्कों को जीटीआर ब्रिज के पास से धर दबोचा है। दोनों के पास से पीले रंग के धातु की 8 अंगूठियां, एक मंगलसूत्र दो, दो चेन समेत गहने के साथ-साथ नशीला पाउडर और 12420 रुपये नगद बरामद किया है।

 गिरफ्तारी के बाद पुलिस जांच पड़ताल में पता चला है कि ये लोग मुगलसराय इलाके में कई दिनों से इस तरह की घटनाओं को अंजान देने की कोशिश कर रहे थे।

 आपको बता दें कि कुछ दिन पहले एक महिला को झांसा देकर कुछ लोगों ने उसकी सोने की चेन उड़ा दी थी। तब से पुलिस परेशान थी। जब पुलिस को पता चला कि  किसी महिला को झांसा देकर अंगूठी व अन्य गहने उड़ाने वाले कहीं भागने वाले हैं तो पुलिस ने जीटीआर ब्रिज के पास से चेकिंग के दौरान इनका धर दबोचा।

बताया जा रहा है कि इनकी पहचान बलिया जिले के टेंगर प्रसाद गुप्ता व बिहार प्रांत के रोहतास जिले के रहने वाले शिव प्रसाद वर्मा के रूप में की गई है। इन दोनों ने पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ में बताया कि 3 दिन पहले कोतवाली के पास परमार कटरा के निकट एक मुस्लिम महिला से भी सोने की गुल्ली के बहाने सोने की चेन छीन ली थी और उसे एक व्यक्ति को ₹15000 में बेच दिया था।

वह इसी तरह अपने शिकार की तलाश करते हैं अपने झांसा देकर लूट लिया करते हैं। उन्होंने बताया कि वह ट्रेन में यात्रा के दौरान लूट का काम करते हैं। दोनों ने बताया कि वह अपने साथ पीतल से बनी हुई गुल्ली और गहने रखते हैं। इसे दिखाकर महिलाओं को झांसा देने के बाद उनका असली गाना लेकर फरार हो जाते हैं।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*