चोरी की बाइक के साथ 2 अभियुक्तों को मुगलसराय पुलिस ने किया गिरफ्तार
चंदौली जिले के मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा चोरी की बाइक व अवैध चाकू के साथ 2 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया गया है अभियुक्तों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
बता दे चले कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर दीपू बिंद पुत्र बाबूलाल बिंद निवासी तुलसीपुर मोतीझील महमूरगंज थाना भेलूपुर वाराणसी तथा रितिक मौर्य पुत्र धर्मेंद्र कुमार मौर्य निवासी मकान नंबर डी 64/47 महा राजेश्वरी नगर बैंक कॉलोनी सिगरा थाना सिगरा जनपद वाराणसी को चोरी की मोटरसाइकिल टीवीएस अपाची UP 67 AD 4728 तथा दो अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया ।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक दिनेश चंद्र पटेल, हेड कांस्टेबल संतोष कुमार, कांस्टेबल आलोक सिंह, हेड कांस्टेबल सुभाष चंद्र पांडेय, कांस्टेबल धर्मराज, कांस्टेबल नीरज सिंह सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*