मुगलसराय पुलिस ने चोरी की स्कूटी के साथ 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
मुगलसराय पुलिस ने 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
चोरी की स्कूटी भी बरामद
चंदौली जिले के मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा दो गैर जनपद के शातिर बाइक चोरों की गिरफ्तारी की गई है। जिसके कब्जे से चोरी की एक स्कूटी भी बरामद हुई है। अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई है।
बताते चले कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुगलसराय पुलिस टीम को उस समय सफलता मिली जब मुखबिर से सूचना मिली की मुकदमा अपराध संख्या 37/2022 धारा 379 भारतीय दंड विधान से संबंधित स्कूटी न0 UP 67 Z 6504 को लेकर 2 लोग जीवनाथपुर की तरफ से आ रहे हैं । जो बनारस जाकर उस स्कूटी को बेचने की फिराक में है । सूचना पाते ही मुगलसराय पुलिस टीम कार्यवाही में जुट गई और जीवनाथपुर की और चेकिंग अभियान चलाने लगी तभी दो व्यक्ति उस स्कूटी को लेकर वहां आते दिखाई दिए जिसे मुगलसराय पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया । दोनों अभियुक्तों से पूछताछ कर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई करने में पुलिस जुट गई ।
अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि साहब हम लोग से गलती हो गई है और यह जो स्कूटी है इसे हम लोगों ने ग्राम पटनवा से चोरी किया था। जिसे हम लोग बनारस से जाकर बेचने की फिराक में थे।
इस संबंध में मुगलसराय पुलिस ने बताया कि दीपक सेठ पुत्र राजेंद्र सेठ तथा रिंकू प्रजापति पुत्र उमा प्रजापति निवासीगण देवरिया थाना मुगलसराय जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ एक चोरी की स्कूटी भी बरामद की गई है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है ।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार साहू, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार, हेड कांस्टेबल रमेश यादव, हेड कांस्टेबल खेदु राम भारती, हेड कांस्टेबल प्रभु नाथ यादव सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*