मुगलसराय पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
चंदौली जिले के मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा एक चोरी की बाइक वह दो तमंचे के साथ दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए पुलिस आगे की कार्यवाही करने में जुट गई है ।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुगलसराय पुलिस टीम को उस समय बड़ी सफलता मिली जब मुखबिर द्वारा सूचना पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर व 2 अवैध तमंचा 315 बोर का साथ ही दो कारतूस 315 बोर का बरामद किया गया ।
इस संबंध में मुगलसराय पुलिस ने बताया कि सूरज कुमार S/O ओमप्रकाश R/O बेचूपुर मुगलसराय चंदौली तथा वसीम S/O तमीज खान R/O जलीलपुर मुगलसराय चंदौली को गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से एक मोटरसाइकिलतथा अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुई है । अभियुक्तों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल रघुनाथ यादव सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*