जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

48 टेट्रा पैक अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया मुकेश पटेल, भेजा गया जेल

पुलिस ने शक के आधार पर उसे रोककर तलाशी ली तो झोले में 48 टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब पाई गई। जिस पर पुलिस ने शराब को बरामद करते हुए तस्कर मुकेश पटेल को गिरफ्तार कर लिया।
 


चंदौली जिला के इलिया पुलिस ने समदा नहर की पुलिया के पास बने यात्री प्रतीक्षालय के समीप से चेकिंग के दौरान 48 टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसे आबकारी एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है।

  पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर स्थानीय पुलिस गौ तस्करों, शराब तस्करों के विरुद्ध समदा नहर की पुलिया के पास बने यात्री प्रतीक्षालय के पास चेकिंग अभियान चला रही थी, इसी बीच एक व्यक्ति बड़ा झोला लिए दिखाई दिया। पुलिस ने शक के आधार पर उसे रोककर तलाशी ली तो झोले में 48 टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब पाई गई। जिस पर पुलिस ने शराब को बरामद करते हुए तस्कर मुकेश पटेल को गिरफ्तार कर लिया।

  थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर मुकेश पटेल बिहार प्रांत के कैमूर जिला अंतर्गत बेतरी गांव का मूल निवासी है। जो वर्तमान समय में महाराष्ट्र के सांताक्रुज ईस्ट, शिव शक्ति पाइप लाइन, वग्री वाला थाना अकोला मुंबई में रहता है। बिहार में तस्करी के लिए शराब ले जाते वक्त उसे गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है।

  गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अखिलेश सोनकर, कांस्टेबल रमेश यादव, संजय कुमार रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*