जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

न्यायालय के आदेश पर इलिया पुलिस ने वारंटी शंभूनाथ को किया गिरफ्तार

चकिया की अदालत द्वारा एनबीडब्लू एक्ट का आरोपित खरौझा गांव निवासी शंभू नाथ उर्फ शीप्पू गुप्ता मुकदमे की सुनवाई के दौरान उपस्थित न होने पर एनबीडब्ल्यू के तहत गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया था।
 

चंदौली जिला के इलिया पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर खरौझा ग्राम निवासी वारंटी शंभू नाथ उर्फ शीप्पू गुप्ता को बुधवार को उनके घर से गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ  अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट चकिया की अदालत द्वारा एनबीडब्लू जारी किया गया था।

 आपको बता दें कि न्यायालय अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट चकिया की अदालत द्वारा एनबीडब्लू एक्ट का आरोपित खरौझा गांव निवासी शंभू नाथ उर्फ शीप्पू गुप्ता मुकदमे की सुनवाई के दौरान उपस्थित न होने पर एनबीडब्ल्यू के तहत गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया था। जिस पर स्थानीय पुलिस ने आरोपित शंभूनाथ को उनके घर दबिश देकर गिरफ्तार किया है।

  थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर वारंटी शंभूनाथ गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार, कांस्टेबल रमेश यादव रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*