जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इंटर कॉलेज की छात्रा से फायरिंग कोच ने की छेड़खानी, वीडियो कॉल करके कर रहा था ऐसी हरकत

91 यूपी वाहिनी एनसीसी की मुगलसराय से जुड़ी एक इंटर कॉलेज की एनसीसी छात्रा ने अपने फायरिंग कोच के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस से शिकायत की है।
 

एनसीसी की छात्रा ने की शिकायत

शुरू हो गयी फायरिंग कोच की जांच

होगी सख्त कार्रवाई

चंदौली जिले में 91 यूपी वाहिनी एनसीसी की मुगलसराय से जुड़ी एक इंटर कॉलेज की एनसीसी छात्रा ने अपने फायरिंग कोच के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस से शिकायत की है। पुलिस से शिकायत में छात्रा ने एनसीसी के कोच और पूर्व सैनिक पर फायरिंग के दौरान छेड़खानी करने और वीडियो कॉल कर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है। शिकायत मिलते ही एनसीसी के सीओ ने मामले में जांच टीम गठित कर दी है और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

 बताया जा रहा है कि 15 दिन पहले बीएचयू में फायरिंग की ट्रेनिंग के दौरान उस छात्रा को एनसीसी के फायरिंग कोच ने गलत तरीके से छुआ था और विरोध करने पर उस को फेल करने की धमकी दी थी। हालांकि उस समय छात्रा ने यह बात किसी को नहीं बताई लेकिन पिछले कई दिनों से वह को छात्रा को वीडियो कॉल कर अश्लील हरकत करने की कोशिश कर रहा था और छात्रा पर भी ऐसा ही करने का दबाव बनाया। इसके बाद छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए उसका विरोध किया और पहले डायल 112 में फोन करके पूरी बात बतायी।

इसके बाद शनिवार को मुगलसराय स्थित एनसीसी बटालियन कार्यालय पहुंचकर सीओ से लिखित तौर पर शिकायत भी की है। छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह एनसीसी का बी सर्टिफिकेट का कोर्स कर रही थी और कुछ दिन पहले फायरिंग के लिए बीएचयू गई थी। जहां पर कोच ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। लेकिन डर के मारे उसकी शिकायत कहीं नहीं की। कुछ दिन के बाद लगातार उससे मिलने का दबाव बना रहा था।


बीती रात जब उसने मोबाइल कॉल कर अश्लील हरकतें शुरू कर दी। तब छात्रा ने कोच किस को सबक सिखाने की ठानी और उसकी शिकायत दर्ज करा कर कार्रवाई की मांग की है। छात्रा की शिकायत पर बटालियन के सीओ ने मामले में कमेटी गठित कर दी है और जांच करवा कर पूरी तरह से निष्पक्ष कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*