मतदान करके घर पहुंचते ही हो गयी नान्हू राम बिंद की मौत, परिजनों में मातम
मतदान करके घर पहुंचते ही एक मतदाता की मौत
पूरे परिवार में मचा कोहराम
चंदौली जिले की सैयदराजा विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय बहेरी के बूथ संख्या 153 पर सोमवार को मतदान करके घर पहुंचते ही एक मतदाता की मौत हो गयी। मौत होने की खबर से पूरे परिवार में कोहराम मचा रहा।
कहा जा रहा है कि प्राथमिक विद्यालय बहेरी के बूथ संख्या 153 पर मतदान कर जैसे ही नान्हू राम घर की दहलीज पर पहुंचे अचानक तबीयत बिगड़ी व उनकी मौत हो गयी। नान्हू राम बिंद (65) की अवस्था में वोट डालकर अपने घर लौटे थे। उनकी मौत से गांव में कोहराम मच गया।
बताया जा रहा है कि नान्हू बिंद राजकीय ट्यूबवेल के ऑपरेटर के पद से रिटायर थे। उनकी तबीयत अचानक मतदान कर लौटते समय ही खराब हो गयी। घर पहुंचते ही उनके प्राण निकल गए। इस घटना से स्वजनों में मातम का माहौल देखा जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*