नौगढ़ में पकड़े गए 4 गैर जमानती वारंट के वांछित, बाघी व देवरीकला में कार्रवाई
चंदौली जिले की नौगढ़ थाना पुलिस ने गैर जमानती वारंट के चार वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है और उनके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही करने में जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान और वारंटिओं की गिरफ्तारी के क्रम में नौगढ़ थाना प्रभारी द्वारा गठित टीम के द्वारा 2 मामलों में दो भाइयों और बाप-बेटे समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए वारंटियों में नौगढ़ इलाके के बाघी गांव के रहने वाले जागेश्वर और राम लक्ष्मण नाम के दो भाइयों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा देवरी कला गांव के बाप बेटे को गिरफ्तार किया गया है। उनमें कुबेर पुत्र लाला और कविंद्र पुत्र कुबेर शामिल हैं।
इन को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष दीनदयाल पांडेय, उपनिरीक्षक लल्लन राम बिंद, विजय राज के साथ-साथ कांस्टेबल मनीष यादव, इंद्रजीत निषाद, सूरज कुमार, अमित कुमार यादव और बालकृष्ण यादव शामिल हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*