जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

खुल गयी खुशबू की मर्डर मिस्ट्री, प्रेमी ने ही प्रयागराज जिले से आकर की थी हत्या

 पुलिस ने जांच पड़ताल में बताया कि नीरज ने स्वीकार किया है कि वह खुशबू को गर्भनिरोधक गोलियां भी खिलाता रहता था, ताकि गर्भ न ठहरने पाए।
 

वाट्सअप लेफ्ट करने की चालाकी से पकड़ा गया कातिल

खुशबू व नीरज का कई सालों से थे प्रेम संबंध

शादी तय होने से दोनों में चल रही थी नाराजगी

जानिए फिर कैसे की घर में घुसकर हत्या

चंदौली जिले के अलीनगर थाने की लोको कॉलोनी में हुई 22 वर्षीय खुशबू की हत्या के मामले ने पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेम प्रसंग के चलते ही सिरफिरे आशिक ने घर में घुसकर सब्जी काटने वाले चाकू से गला रेत कर खुशबू की हत्या की है। आरोपी के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा किया है।

इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि प्रयागराज के हड़िया इलाके के बीरापुर गांव के रहने वाले नीरज यादव का प्रेम प्रसंग पड़ोस गांव की हीरामनपुर निवासी खुशबू के साथ काफी दिनों से चल रहा था। खुशबू अपनी दादी के साथ गांव में रहा करती थी, जबकि उसके माता-पिता अलीनगर के लोको कॉलोनी में रहकर अपना काम करते थे।

Neeraj arrested

 बताया जा रहा है कि नीरज और खुशबू का प्रेम पढ़ाई के साथ साथ आगे बढ़ रहा था। दोनों के प्रेम संबंधों का जब खुशबू के घर वालों को पता लगा था, तो घर में काफी विवाद भी हुआ था। इसके बाद खुशबू के पिता ने खुशबू को अपने पास बुला लिया था और वह पिछले 6 माह से लोको कॉलोनी में ही रह रही थी, लेकिन इस दौरान नीरज का उसके साथ संपर्क खत्म नहीं हो पाया था। नीरज अक्सर ट्रेन से मुगलसराय आता था और दोनों घर में मौका देख कर एक दूसरे से मिला करते थे और दोनों के बीच अवैध संबंध में स्थापित हो चुका था।

 पुलिस ने जांच पड़ताल में बताया कि नीरज ने स्वीकार किया है कि वह खुशबू को गर्भनिरोधक गोलियां भी खिलाता रहता था, ताकि गर्भ न ठहरने पाए। गिरफ्तारी के बाद नीरज ने बताया कि जबसे खुशबू की शादी तय होना की खबर उसे मिली है, तब से वह काफी गुस्से में था और बार-बार खुशबू मना करती थी कि वह उससे न तो मिलेगी और ना ही कोई संबंध रखेगी। बस इसी बात पर नाराज हो कर वह आखिरी बार मिलना चाहता था और संबंध बनाना चाहता था। इसी के लिए वह सोमवार को उसके पास आया था। घर में आने के बाद उसने सब्जी काटने वाले चाकू से ही खुशबू की गला रेत कर हत्या कर दी है।

Neeraj arrested

 बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस पूरे मामले को इसी एंगल पर हैंडल किया और धीरे-धीरे प्रेम कहानी का पता लग गया। खुशबू के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल व व्हाट्सएप डिटेल पता करने के बाद पुलिस ने सारे मामले को बड़े आसानी से खोल दिया। गिरफ्तारी के बाद नीरज ने बताया कि हत्या करने के बाद में चाकू को सब्जी वाली टोकरी में फेंक दिया था, लेकिन जब उसे लगा कि वह गिरफ्तार हो सकता है तो वह पानी से धोकर फेंक दिया। इसके बाद खुशबू की मोबाइल लेकर राजघाट के पास गया और वहां सिम तोड़ कर गंगा जी में फेंक दिया। इसके पहले खुशबू जितने भी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ी थी.. सबसे एक-एक करके लेफ्ट हो गया था और उसका व्हाट्सएप से लेफ्ट होना ही उसकी गिरफ्तारी का आधार बना।

 फिलहाल पुलिस को सब्जी की टोकरी पर खून के छींटे भी मिले हैं, जिससे हत्या के बाद वहां चाकू फेंके जाने की  घटना की पुष्टि हो रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*