जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

माधोपुर गांव के पास खेत में मिला नवजात का शव, पुलिस करेगी मामले की जांच

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची धीना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाई करके जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।
 

नवजात बालिका शिशु का है शव

किसी ने जानबूझकर किया है घिनौना कृत्य

शायद लड़की होने के कारण फेंका


चन्दौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में गुरुवार के देर शाम सिंटू सिंह पुत्र लछिमन सिंह के खेत में खून से लथपथ एक बालिका नवजात शिशु का शव मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची धीना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाई करके जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।

गांव के खेत में नवजात बालिका के शव मिलने से क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा हो रही थी। यह नवजात बालिका का शव कहां से आया और किसके द्वारा यहां फेंका गया है..पुलिस मामले में जांच करने की बात कह रही है। फिलहाल पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही करायी जा रही है।

इस संबंध में धीना थानाध्यक्ष विपिन सिंह ने बताया है किसी के घर या अस्पताल में लड़की पैदा होने के चलते उसे फेंक दिया गया है। यहां पड़े पड़े उसकी जान चली गयी है। किसी ने द्वारा यह घनौना कृत्य किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चल जाएगा की मौत पहले हुई या हत्या करके शव फेंका को गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*