छित्तमपुर गांव से बुधवार से ही गायब थी निधि, सिवान के एक कुएं में तैरती मिली लाश
सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र का मामला
पोस्टमार्टम के लिए भेजी गयी लाश
पोस्टमार्टम से खुलेगा मौत का राज
चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के छित्तमपुर गांव के समीप कुएं में एक कक्षा 8 की छात्रा का शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। कुएं में लाश मिलने की खबर से पुलिस महकमा भी तत्काल एक्टिव हो गया। घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह, सीओ राजेश कुमार भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर गए. पुलिस ने तत्काल बच्ची की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्लान बना दिया।
बताया जा रहा है कि यह छात्रा बीते चार दिन से घर से लापता थी। बुधवार से लापता इस लड़की को खोजने के बाद उसके परिजनों ने लापता होने की जानकारी सकलडीहा कोतवाली पुलिस को भी दे दी थी।
जानकारी के अनुसार छित्तमपुर गांव के दीपक यादव के दो पुत्र मंजीत और कुलदीप और एक पुत्री निधि यादव थी। निधि यादव गांव के समीप टेकापुर स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा थी। परिजनों के अनुसार छात्रा पिछले कई दिन से मानसिक रूप से परेशान रह रही थी। लोगों ने बताया कि बुधवार को सुबह घर पर खाना बनाने के बाद निधि स्कूल जाने की बात कहते हुए घर से निकल गयी। स्कूल की छुट्टी होने पर निधि के घर वापस नहीं पहुंची। उसके बाद से ही परेशान परिजन उसे खोज रहे थे।
परिजनों का कहना है कि पहले तो निधि को आसपास के गांवों सहित रिश्तेदारियों व अन्य जगह पता लगाने की कोशिश की गयी, परन्तु निधि का कोई पता नहीं लगा तो परिवार के लोगों ने कोतवाली में गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी।
सकलडीहा कोतवाली पुलिस का दावा है कि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद छात्रा की खोज में पुलिस भी लगी थी। लेकिन पुलिस के हाथ भी खाली थे। परन्तु शनिवार को गांव की एक महिला सिवान में स्थित कुएं में जब एक उतरायी हुयी लाश देखी तो चिल्लाने लगी। इसके बाद वहां पर ग्रामीणों की भीड़ भी इकट्ठा हो गयी।
तत्काल गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एडीशनल एसपी विनय सिंह, सीओ राजेश कुमार राय और कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकालने का प्रयास करने लगे ताकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सके।
परिजनों के अनुसार छात्रा कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। छात्रा का शव देख पिता दीपक यादव, माता लक्ष्मीना देवी सहित भाइयों का रोते रोते बुरा हाल है। सीओ राजेश कुमार राय ने बताया कि छात्रा का शव कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह पता चल पाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*