जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बस ने 4 लोगों को रौंदा, एक महिला की मौत, 3 घायल, बस चालक अरेस्ट

चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के रमौली बाजार में एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें एक अनियंत्रित बस राहगीरों को टक्कर मारी । इसमें एक महिला की मौत हो गई है
 

बस ने 4 लोगों को रौंदा

एक महिला की मौत

3 घायल, बस चालक अरेस्ट
 

चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के रमौली बाजार में एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें एक अनियंत्रित बस राहगीरों को टक्कर मारी । इसमें एक महिला की मौत हो गई है और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस दुर्घटना के बाद बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 बताया जा रहा है कि बलुआ थाना क्षेत्र के रमौली बाजार में एक अनियंत्रित बस कई लोगों को रौंदते हुए आगे चली गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई तथा राह पर चल रहे तीन राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गए।  बस चालक मौके से फरार होने के लिए वाहन की गति तेज कर भागना चाहा लेकिन ग्रामीणों द्वारा चालक को पकड़ लिया गया। 


सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया । वहीं बस चालक को गिरफ्तार कर थाने पर लाकर आगे की कार्यवाही मे जुट गई है।  फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर आगे की कार्यवाही कर रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*