ट्रेन से कटकर युवक की मौत, पहचानने में करिए पुलिस की मदद
ट्रेन की चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक की मौत
क्षत-विक्षत शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस
चंदौली जिले के केशवपुर गांव के समीप मंगलवार की दोपहर ट्रेन की चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक हरे रंग का टी शर्ट व चेकदार नाइक का पैंट पहने हुए था। सूचना पर पहुची पुलिस क्षत-विक्षत शव की शिनाख्त में जुटी रही । लेकिन युवक की देर शाम तक पहचान नहीं हो पाई। लोग मर्चरी में रखे युवक की पहचान करने में मदद कर सकते हैं।
बताया जा रहा है कि कुछमन व सकलडीहा स्टेशन के बीच केशवपुर गांव के समीप डाउन लाइन की पटरी पर एक 30 वर्षीय युवक का ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। ट्रेन की टक्कर से युवक की पहचान मुश्किल हो गयी थी। सूचना पर पहुची पुलिस युवक की क्षत- विक्षत शव की शिनाख्त में जुटी रही।
इस बारे में जानकारी देते हुए इलाके के दरोगा मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को शिनाख्त के लिये मर्चरी हाउस रखवा दिया गया है और पहचान की कार्रवाई की जा रही है। शिनाख्त करने में स्थानीय लोग मदद कर सकते हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*