ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर जमीन पर गिरे बाइक सवार, एक की हुई मौत दुसरे का चल रहा इलाज
ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर जमीन पर गिरे बाइक सवार
एक की हुई मौत दुसरे का चल रहा इलाज
चंदौली जिले के चकिया कोतवाली अंतर्गत चकिया अहरौरा मार्ग पर मोहम्मदाबाद पुल के समीप दोपहर 12 बाइक सवार सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर जमीन पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए । जिसमें संतू 38 वर्ष की चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं नंदू 40 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे चिकित्सकों ने तत्कालिक उपचार कर ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
आपको बता दें कि चकिया कोतवाली क्षेत्र के शिकारगंज कस्बा निवासी एक ही परिवार के दो भाई और एक लड़का एक बाइक से चकिया होते हुए सैदूपुर की तरफ आ रहे थे जैसे ही तीनों बाइक सवार मोहम्मदाबाद पुल के पास पहुंचे कि सैदूपुर की तरफ से जा रहे ट्रैक्टर ट्राली में बाइक सवार टकरा गए व ट्रैक्टर ट्राली से टकराते ही तीनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए जिसमें बिंदु तथा नंदू दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं साथ में रहा नंदू का पुत्र विक्रम को चोटें नहीं आई और वह मौके से भाग निकला। आसपास के लोगों के सहयोग से गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों को चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान बिंदु की मौत हो गई।
वहीं बड़ा भाई नंदू गंभीर रूप से घायल हो गया पैर में फैक्चर होने के कारण चिकित्सकों ने तत्कालिक उपचार कर उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घटना में मृत हुए बिंदु के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। वहीं ट्रैक्टर तथा बाइक को कस्टडी में लेते हुए ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इधर घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग रोते बिलखते चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंच गए हैं ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*